Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Jharkhand Politics: झामुमो सांसद महुआ माजी का दावा, बरहेट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ भाजपा को नहीं मिल रहे, कई नेताओं से संपर्क किया, पर सभी ने कर दिया इनकार

Ranchi झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सांसद महुआ माजी ने रविवार को दावा किया कि भाजपा को बरहेट विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा करने में मुश्किल हो रही है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 66 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. अभी दो सीट बरहेट (जिसका प्रतिनिधित्व सोरेन करते हैं) और टुंडी के लिए उम्मीदवारों की घोषणा होनी बाकी है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में नवीनतम सीट बंटवारे के अनुसार भाजपा 68 सीट पर, आजसू पार्टी 10, जद (यू) दो और लोजपा (रामविलास) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.

माजी ने कहा,‘भाजपा को बरहेट सीट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ मैदान में उतारने के लिए कोई उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिल रहा है. दरअसल, मुख्यमंत्री द्वारा किए गए कार्यों से भाजपा के नेता भयभीत हैं. मैंने सुना है कि भाजपा ने कई वरिष्ठ नेताओं से हेमंत सोरेन के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कहा था लेकिन सभी ने इनकार कर दिया है क्योंकि इससे उनका करियर बर्बाद हो सकता है.’

विधानसभा चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होगा तथा मतगणना 23 नवंबर को होगी.

झामुमो के कई पूर्व नेताओं को टिकट देने को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया,‘भाजपा खुद को सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी कहती है. वह कहती है कि उसके पास कई महिला कार्यकर्ता हैं. हालांकि, चुनाव के समय वह बगलें झांकने लगती है. यह शर्मनाक है कि आप अन्य दलों को तोड़ रहे हैं. यह अच्छी परंपरा नहीं है.’ उन्होंने क्षेत्रीय दलों में वंशवादी राजनीति के आरोप को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा. माजी ने रांची विधानसभा सीट से भाजपा के छह बार के विधायक सीपी सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की इच्छा भी जताई. उन्होंने कहा,‘यदि पार्टी रांची विधानसभा सीट के लिए मुझ पर भरोसा जताती है तो मैं इस सीट से चुनाव लड़ना चाहूंगी और झारखंड की राजधानी के लोगों के लिए काम करना चाहूंगी.’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के मौजूदा विधायक ने पिछले कई वर्षों में अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now