Guwa. टोंटो थाना के नक्सल प्रभावित बुंडू गांव के मानकी टोला गुरुवारी अंगारिया का शव टोंटो थाना पुलिस ने बुंडू गांव से 20 अक्टूबर की सुबह बरामद किया. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से टोंटो थाना पुलिस रविवार को रोवाम स्थित सीआरपीएफ कैम्प से भारी संख्या में जवानों को लेकर उक्त गांव में पहुंची. हत्याकांड का मुख्य आरोपी बुंडू गांव निवासी पीरु अंगारिया ,पिता दयानंद अंगारिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी बुढ़न सिंह अंगारिया, पिता सारजोम अंगारिया फरार बताया जा रहा है.
गुरुवारी अंगारिया की हत्या बीते गुरुवार की रात उसके घर पर पत्थर व ईंट से प्रहार कर दोनों अपराधियों ने कर दिया था. गुरुवार की रात 9 बजे घर आकर दो आरोपी हत्या कर घर से 4 किलोमीटर दूरी पर रातों रात शव को बालों मिट्टी का साथ दफना दिया. चार दिनों के बाद महिला विधवा पेंशन के लिए गुरुवारी अंगरिया के खोज करने के बाद बुंडू गांव के मुंडा गुरु राम अंगरिया व गांव के लोगों से पूछताछ किया. हल्ला गुल्ला होने के बाद पता चला कि शव को कारो नदी के तट पर दफनाया गया है.
ग्रामीणों को जब घटना की जानकारी मिली तब गिरफ्तार आरोपी को साथ ले जाकर शव को नदी किनारे से निकलवाकर मृतका के घर लाया गया. गिरफ्तार आरोपी पीरु अंगारिया ने बताया की मृतका उसे हमेशा गाली देती थी. घटना के दिन वह रोवाम बाजार गया था, जहाँ बुढ़न अंगारिया के साथ नशापान कर गांव लौटा था. देर शाम गुरुवारी अंगारिया उसे गाली दे रही थी, जिसके बाद नशे की हालत में दोनों ने मिलकर पत्थर व ईट से प्रहार कर उसकी हत्या कर शव को नदी किनारे बालू में छिपा दिया.