Chakradharpur. बंडामुंडा रेलखंड के ए केबिन के पास ट्रेन की टक्कर से 15 अक्तूबर को हाथी के बच्चे की मौत हो गयी थी. उक्त शिशु हाथी की तलाश में 22 अन्य हाथी रविवार रात 7:00 बजे ऊपरबहाल गांव के पास नॉर्थ चिरुबेड़ा जंगल से निकल कर चक्रधरपुर रेल मंडल के एलीफेंट जोन बंडामुंडा ए केबिन रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गये. जिससे हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन रात 9:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक करीब नौ घंटे बाधित रहा. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम स्थानीय लोगों की मदद से हाथियों को पुन: जंगल की ओर खदेड़ने में जुट गयी.
मौके पर डीएफओ और बंडामुंडा पुलिस की टीम भी मौजूद रही. जानकारी के मुताबिक, रविवार देर शाम हाथियों के झुंड ने ऊपरबहाल गांव के पास चिरुबेड़ा जंगल से ए केबिन की ओर रुख किया. इसके बाद रात में हाथियों का झुंड बंडामुंडा ए केबिन के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की ओर से ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया गया. जिस कारण दरभंगा एक्सप्रेस व हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस सहित करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनें जहां-तहां रोकनी पड़ीं. वन विभाग ने चक्रधरपुर रेल मंडल को सूचना दी थी कि लाइन किनारे 22 हाथियों का झुंड घूम रहा है.
इससे राउरकेला क्षेत्र में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. सोमवार तड़के 4:00 बजे हाथियों के झुंड को ऊपरबहाल गांव के पास चिरुबेड़ा जंगल में खदेड़ दिया गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से वन विभाग की टीम द्वारा हाथियों को ट्रैक से खदेड़ने के बाद रेलवे ने सुबह 4:00 बजे 10 किमी घंटे की रफ्तार से हॉर्न के साथ ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का आदेश जारी किया.
ये ट्रेनें रही प्रभावित
13351 धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस 11 घंटे, 12835 हटिया बेंगलुरु एक्सप्रेस को साढे दस घंटे, 2860 गीतांजलि सुपरफास्ट एक्सप्रेस साढे नौ घंटे, 18126 पूरी राउरकेला एक्सप्रेस तीन घंटे, 17007 दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस नौ घंटे, 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस साढे आठ घंटे, 18006 समलेश्वरी एक्सप्रेस आठ घंटे, 22840 भुवनेश्वर राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस तीन घंटे, 18113 टाटा बिलासपुर एक्सप्रेस साढे आठ घंटे, 22512 मुंबई एलटीटी कर्मभूमि एक्सप्रेस नौ घंटे, 18030 शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस साढे सात घंटे, 08149 हटिया राउरकेला पैसेंजर स्पेशल साढे नौ घंटे, 08145 टाटा राउरकेला मेमू स्पेशल दस घंटे , 12129 हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस नौ घंटे, 07051 हैदराबाद रक्सौल स्पेशल नौ घंटे विलंब से चल रही थी.