Maruti Swift EMI Plan: धनतेरस और दिवाली के मौके पर बहुत सारे लोग अपनी पसंद की गाड़ी जरूर खरीदते हैं। अगर आप भी इस बार एक फोर व्हीलर कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो मारुति सुजुकी का नया स्विफ्ट वेरिएंट आपको काफी पसंद आ सकता है। आप इसे आसान मासिक किस्तों पर खरीद कर घर ला सकते हैं, जिससे आपका कार खरीदने का सपना भी पूरा हो जाएगा और आपको ज्यादा बजट भी नहीं खर्च करना होगा।आईए जानते हैं मारुति स्विफ्ट के EMI प्लान के बारे में, साथ ही इस गाड़ी के फीचर्स की डिटेल भी हम प्राप्त करेंगे।
Maruti Swift Features
इस गाड़ी में आपको कुछ जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं जो इसे और भी दमदार बनाते हैं इसमें आपको पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल ,एलॉय व्हील, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील ,क्रूज कंट्रोल 9- इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले, एंड्राइड ऑटो और कर प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं |
Maruti Swift Price
मारुति स्विफ्ट का नया मॉडल लांच होने के बाद लोग इसे खरीदने के लिए बहुत तेजी से दौड़ लगा रहे हैं। इस कार की कीमत 6.49 लाख रुपए से शुरू हो जाती है जो अधिकतम 9.60 लाख रुपए तक जाती है। स्विफ्ट के VXi पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6 लाख 49000 से शुरू होती है। इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 737365 रुपए पड़ती है जो आपके अलग-अलग शेरों के अनुसार थोड़ी बहुत अलग हो सकती है।
Maruti Swift EMI Plan
मारुति सुजुकी Swift LXA खरीदना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ₹100000 का डाउन पेमेंट जमा करना है। इसके बाद आपको 637365 रुपए का लोन मिल जाएगा। यह लोन आपको 9% ब्याज पर 5 साल के लिए मिल जाता है। ऐसे में आपको हर महीने 13231 रुपए की किस्त चुकानी होती है। 5 साल में लिए गए लोन पर आप 156474 रुपए का ब्याज चुकाते हैं।
Maruti Swift ZXi Plus AMT DT EMI Plan
मारुति स्विफ्ट के पेट्रोल में टॉप मॉडल ZXi की बात करें तो इसकी शोरूम कीमत 959500 है। दिल्ली में अगर आप इसे खरीदते हैं तो आपको ऑन रोड कीमत 1084744 रुपए पड़ती है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो ₹200000 का डाउन पेमेंट जमा कर सकते हैं। इसके बाद आपको 884744 रुपए का लोन मिल जाता है आसान मासिक किस्तों में अगर आप 7 साल तक इसको चुकाते हैं तो आपको हर महीने 14235 रुपए की किस्त जमा करवानी होती है। आपको 7 साल में कुल 301972 रुपए का ब्याज चुकाना होगा ऐसे में आपकी टोटल लोन की जमा राशि 11,95,716 रुपए हो जाती है।