Jamshedpur. टाटा वर्कर्स यूनियन की फाइनांस कमेटी की बैठक मंगलवार को हुई. यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह और डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह की मौजूदगी में कमेटी के सारे सदस्यों को पहले अगस्त और सितंबर के एकाउंट को सबके सामने रखा गया. इसके बाद सारे लोगों ने एकाउंट को पारित कर दिया. करीब 42 करोड़ रुपये का एकाउंट पेश किया गया. हालांकि, दो से तीन लोगों ने खर्चे को नियंत्रित करने पर बल दिया. इस दौरान यह देखा गया कि कुछ ज्यादा खर्चे हुए है. लेकिन कोषाध्यक्ष आमोद दुबे ने साफगोई से सारी बातों को रखा कि चूंकि यह माह बोनस का था, इस कारण कर्मचारियों को बोनस की राशि का भुगतान किया गया है. इसके बाद एकाउंट को पारित कर दिया गया. दूसरी ओर, कमेटी मीटिंग की अब तैयारी शुरू हो गयी है. बताया जाता है कि इस बार एनी अदर मैटर को भी कमेटी मीटिंग में रखा जायेगा और वेज रिवीजन समझौता के पहले सबसे रायशुमारी की जायेगी. इसको लेकर कमेटी मेंबरों से सुझाव मांगे जा सकते है. पिछली कमेटी मीटिंग में सिर्फ एकाउंट ही पारित किया गया था. इस कारण इस बार अन्य मुद्दे भी उठेंगे, जिसकी तिथि की घोषणा बाकि है.
Tata Workers Union:टाटा वर्कर्स यूनियन की फाइनेंस कमेटी की बैठक में दो माह का एकाउंट पारित, अब कमेटी मीटिंग की तैयारी, वेज रिवीजन पर होगी चर्चा
Related tags :