Jamshedpur. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी बरती जा रही है. चेकनाका पर वाहनों की जांच की जा रही है. चेकनाका लगाकर की जा रही विशेष निगरानी का पुलिस को लाभ भी मिल रहा है. बुधवार की सुबह चांडिल और जमशेदपुर की सीमा पर चांडिल थाना क्षेत्र के डोबो में लगाए गए चेकनाका पर जांच टीम को सफलता मिली है. टीम ने जमशेदपुर से रांची जा रहे एक कार से नकद दो लाख रुपये जब्त किये हैं. कार सवार ने जांच टीम को बताया कि रुपये निजी जरूरत के हैं और रांची एडमिशन के लिए ले जा रहा है. लेकिन रुपये से संबंधित किसी प्रकार का पुख्ता सबूत नहीं दिखा पाने के कारण टीम ने रुपये जब्त कर इसकी सूचना संबंधित पदाधिकारी को दे दी है.
डोबो चेकनाका पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस टीम 24 घंटे आने-जाने वालों की जांच कर रही है. इसके पहले तिरुलडीह थाना क्षेत्र में लगाए गए चेकनाका पर जांच के दौरान टीम ने 11 लाख 84 हजार 620 रुपये जब्त किया था. वहीं नीमडीह थाना की पुलिस ने अंतरराज्यीय सीमा पर लगाए गए चेकनाका पर जांच के दौरान एक इनोवा कार से दो लाख रुपये नकद जब्त किया था. जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत जिला क्षेत्र में लगाए गए चेकनाका पर विशेष निगरानी रख रहे हैं. चेकनाका का औचक निरीक्षण कर जिला पुलिस कप्तान वहां तैनात जांच टीम को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं.