Medninagar. पलामू जिले में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. रांची से लगभग 165 किलोमीटर दूर मनातू थाना क्षेत्र के अंतर्गत उरुर जंगल के पास बुधवार रात को यह हादसा हुआ. मृतकों की पहचान जावेद अंसारी, यासीन अंसारी, मुस्तकिम अंसारी के रूप में हुई है. वहीं, एक अन्य की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. सभी की उम्र 50 से 55 साल के बीच बतायी जाती है. जानकारी के मुताबिक सभी दूल्हे के रिश्तेदार थे. बताया जाता है कि बारातियों को लेकर एक स्कॉर्पियो कार बिहार के गया जिले से पलामू के लेस्लीगंज जा रही थी. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली सूचना के मुताबिक कार की रफ्तार बेहद तेज थी. जिस कारण चालक अपना नियंत्रण खो बैठा. जानकारी के मुताबिक सभी मृतक दूल्हे के रिश्तेदार थे. इसमें दो लोग एक ही गांव बिहार के ‘गोगदा गांव’ के रहने वाले थे. घटना के बाद सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद बराती और सराती दोनों पक्षों के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.