Jamshedpur . जमशेदपुर पूर्वी के कांग्रेस प्रत्याशी डा अजय कुमार ने गुरुवार को कहा कि मौसम विभाग द्वारा बंगाल की खाड़ी में उठने वाला चक्रवाती तूफान दाना आज रात ओड़िशा के समुद्र तट से टकरायेगा. ओडिशा के लोग डरे सहमे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास लोगों की चिंता से बेखबर जमशेदपुर में अपनी बहू के लिए चुनावी बैठक में व्यस्त हैं. रघुवर दास इतने गैर जिम्मेदार हैं. उनके लिए ओडिशा की जनता की चिंता करने से ज्यादा जरूरी अपनी बहू के लिए प्रचार करना है. मैं ऐसे गैर जिम्मेदार राज्यपाल की निंदा करता हूं. गृह मंत्रालय और चुनाव आयोग की कार्यशैली यह बताने के लिए काफी है कि संवैधानिक संस्थाएं मोदी सरकार में पिंजड़े का तोता बनकर रह गयी है. मैं हमेशा कहता हूं कि भाजपा के लिए जनता से ज्यादा महत्वपूर्ण ”परिवारवाद” है. मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं वो ओडिशा के लोगों की रक्षा करें. इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय कुमार ने गुरुवार को नामांकन किया. इससे पहले साकची आमबगान मैदान में सभा को संबोधित किया. मीडिया से बातचीत में डॉ अजय कुमार ने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी में 25 वर्षों से एक ही परिवार का शासन रहा है. इस परिवार के आतंक और भय से लोगों को मुक्ति दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है. जो बीजेपी परिवारवाद का विरोध करती रहीं, आज वहीं परिवारवाद का नायाब उदाहरण प्रस्तुत कर रही है.
Jamshedpur Nomination Dr. Ajay Kumar: जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय कुमार बोले, चक्रवात से ओड़िशा के लोग डरे सहमे, राज्यपाल यहां चुनावी तैयारी में व्यस्त हैं
Related tags :