Jamshedpur. जमशेदपुर में शनिवार को दिन भर बादल छाये रहे. फुहारें गिरती रही. इसे अधिकतम तापमान गिर गया है. इससे ठंड का एहसास होने लगा है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेसि नीचे चल रहा है. पिछले 24 घंटे में डाना तूफान का असर धीरे-धीरे कम होने लगा है. मौसम केंद्र ने अगले 12 घंटे में इसके और कमजोर होने का पूर्वानुमान किया है. इसके बावजूद राज्य में 31 अक्तूबर तक बादल छाये रहने और हल्की बारिश का अनुमान किया है. मौसम केंद्र के अनुसार राजधानी में 29 अक्तूबर को छोड़ सभी दिन हल्की बारिश हो सकती है. बादल छाये रह सकते हैं. मौसम में विशेष बदलाव को लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की गयी है. डाना का सबसे अधिक असर संताल परगना वाले इलाके में हुआ. संताल परगना के महेशपुर में 76 मिलीमीटर , पाकुड़िया में 50, मैथन में 48, पंचेत में 40 मिमी के आसपास बारिश हुई.
Weather Updates: जमशेदपुर में छाये रहे बादल, रुक-रुक कर गिरती रही फुहारे, ठंड का अहसास, 31 तक हल्की बारिश के आसार
Related tags :