Jamshedpur. घर में सुख-समृद्धि लाने वाला धनतेरस 29 अक्टूबर को है. इस दिन खरीदारी का शुभ मुहूर्त सुबह 11.07 से 30 नवंबर की दोपहर 1.05 बजे तक का है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन सोना-चांदी, भूमि, भवन, वाहन सहित अन्य घरेलू सामान की खरीदारी करने पर घर में सुख-समृद्धि आती है. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरी, मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा की जाती है. इस दिन शाम को शुभ मुहूर्त में पूजा करना चाहिए . घर में भगवान धन्वंतरि, कुबेरऔर लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा स्थापित करें. इसके बाद घी का दीपक जलाएं और पूजा शुरू करें, पुष्प, चंदन, अक्षत, माला कमल पुष्प अर्पित कर श्रीसूक्त, कनकधारा, अन्नपूर्णा स्तोत्र, विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें और भगवान कुबेर और लक्ष्मी को सफेद मिष्ठान्न का भोग लगाएं, जबकि धन्वंतरी जी को पीले रंग के मिष्ठान्न का भोग लगाएं.
दिवाली 31 अक्टूबर को मनायी जाएगी. दस दिन अमावस्या दोपहर 3.13 मिनट से शुरू होगी. इसके बाद मां लक्ष्मी व गणेश पूजा की जाएगी. दिवाली के दिन स्फटिक या पारद श्रीयंत्र का पूजन व स्थापना करना विशेष लाभकारी रहता है. जिस घर या प्रतिष्ठान में श्रीयंत्र की स्थापना व नित्य पूजन होता है, वहां धन का अभाव नहीं रहता.