Jamshedpur.समाहरणालय सभागार में दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर रविवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं एसएसपी किशोर कौशल द्वारा प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों तथा लाइन डिपार्टमेंट के साथ बैठक की गयी. पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित हो, इसके लिए प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग की तैयारियों की गहन समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि विधि व्यवस्था संधारण में बाधा उत्पन्न करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई की जायेगी.
उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि सभी नागरिकों की सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. राजनीतिक दलों या प्रत्याशियों द्वारा चुनावी प्रचार-प्रसार के क्रम में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होने पाये, इस बाबत पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया. दीपावली के अवसर पर पटाखे के बिक्री करने वाले दुकानों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. घनी आबादी क्षेत्र में पटाखों का संग्रहण न किया जाये. साथ ही हाई डेसीबल वाले अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों पर पूर्णतः रोक लगाने को कहा.
छठ घाटों की ससमय साफ-सफाई, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, छठ घाट में डेंजर डोन चिह्नित करने, बेरिकेडिंग, सभी छठ घाटों से नाविक और गोताखोर को टैग करने का निर्देश दिया गया. एसएसपी ने बताया कि सभी संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों के साथ साथ पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.