Jamshedpur. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु ने कहा कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय कुमार 86 बस्तियों के लीज मामले मे बरगला रहे है. पूर्व सीएम रघुवर दास ने भी ऐसा ही किया था. रविवार को सिदगोड़ा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि उन्होंने इसी वर्ष जनवरी में हाइकोर्ट में पीआइएल दाखिल की है. सिर्फ कोर्ट को ही मालिकाना हक देने का पावर है. किसी नेता के पास नहीं. कोर्ट के माध्यम से ही लीज का मामला का निपटारा करायेंगे.
कोर्ट के पास लोगों को मालिकाना हक लेने के पर्याप्त साक्ष्य है और उन्हें विश्वास है कि जनता को न्याय मिलेगा. डॉ अजय कुमार लोगों को बोकारो , धनबाद, हजारीबाग का हवाला देकर डरा रहे हैं, ताकि लोग उनके पास आये और वे उनका इस्तेमाल अपने वोटों के लिए कर सकें. सौरभ ने कहा कि चुनाव जीतने पर वे लीज मामले में पार्टी बनेंगे और लीज मामले का निपटारा करायेंगे. उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र की जनता के लिए शिक्षा, रोजगार और बस्तीवासियों के लिए काम करेंगे.