Bihar NewsBreaking NewsJharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Tejashwi Yadav: गोड्डा की चुनावी रैली में बोले तेजस्वी, भाजपा झूठे वादे करके लोगों को धोखा देती है, इसलिए, मैं इसे ‘बड़का झूठा पार्टी’ कहता हूं..

Godda. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव के दौरान ‘झूठे’ वादे करके लोगों को ‘धोखा’ देती है. राजद उम्मीदवार संजय प्रसाद यादव के पक्ष में गोड्डा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने लोगों के विकास के लिए काम किया और उन्हें आर्थिक एवं सामाजिक न्याय प्रदान किया. यादव ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पिछले पांच वर्षों में सरकार को अस्थिर करने के सभी प्रयास किए हैं.

उन्होंने कहा, ‘भाजपा लोगों को धोखा देने के लिए झूठे वादे करती है. यह लोगों के लिए कुछ नहीं करती है. इसलिए, मैं इसे ‘बड़का झूठा पार्टी’ कहता हूं.’ बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री यादव ने दावा किया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पिछले पांच वर्षों में झारखंड ने तेज गति से प्रगति की है. उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने सोरेन को पांच साल तक परेशान किया. उसने एक स्थिर सरकार को गिराने का प्रयास किया, जो गरीबों, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों के लिए काम कर रही थी, लेकिन वह असफल रही क्योंकि हम यहां एकजुट थे.’

राजद नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा ने केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों को ‘डराने’ की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुई. उन्होंने कहा, ‘यहां के एक आदिवासी मुख्यमंत्री को जेल भेज दिया गया. लेकिन, इस चुनाव में उसे (भाजपा) करारा जवाब मिलेगा.’
यादव ने कहा कि गठबंधन झारखंड में सत्ता में वापस आएगा और राज्य तेज गति से प्रगति करता रहेगा. उन्होंने देवघर में राजद उम्मीदवार सुरेश पासवान के समर्थन में भी एक रैली को संबोधित किया. यादव ने कहा कि भाजपा के पास चुनाव के लिए कोई मुद्दा नहीं है और उसके पास ‘्र‘केवल हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद और कश्मीर-पाकिस्तान है.’

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now