Jamshedpur. विधानसभा चुनाव को लेकर बीएसएफ की दो कंपनी, सीआइएसएफ की पांच कंपनी और एसएसबी की पांच कंपनी जमशेदपुर पहुंच चुकी है. सीआइएसएफ की फोर्स दुर्गापुर,एमटीपीएस मेडिया और एफबीसी फरक्का से पहुंची है. फोर्स को शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में भेज दिया गया है. शहरी क्षेत्र में सोनारी, साकची, जुगसलाई में फोर्स को फिलहाल ठहराया गया है.
जबकि ग्रामीण क्षेत्र में पटमदा, बोड़ाम, कोवाली, घाटशिला,बहरागोड़ा, गुड़ाबांधा, गालूडीह में फोर्स को रखा गया है. सोमवार को जिला पुलिस ने बीएसएफ,सीआइएसएफ और एसएसबी के साथ के साथ ग्रामीण क्षेत्र में कई जगहों पर फ्लैग मार्च किया. इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्र गालूडीह,बोड़ाम,गुड़ाबांधा और घाटशिला क्षेत्र में सर्च अभियान भी चलाया. देर शाम फोर्स वापस लौट गयी. इसके अलावा सभी अंतरराज्यीय चेकपोस्ट और अंतर जिला चेकपोस्ट पर भी अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है.