Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Train Accident: रेलवे ट्रैक पर रखी बाइक से टकरायी रांची-लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन, इंजन क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला

Lohardaga. लोहरदगा से रांची जा रही ‘रांची-लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन’ सोमवार शाम बड़े हादसे का शिकार होने से बच गयी. शाम 6:30 बजे नरकोपी से आगे कुंबा टोली इटकी के पास रेल की पटरी पर किसी ने एक पुरानी बाइक(जेएच01 जी 9531) रख दी, जिससे टकरा कर ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया और जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन, रेल यात्री करीब दो घंटे तक परेशान रहे.
इधर, दुर्घटना की वजह से करीब एक घंटे तक ट्रेन मौके पर ही खड़ी रही. बाद में किसी तरह वापस टांगरबसली स्टेशन लाया गया. इधर, सूचना मिलने के बाद रांची से दूसरा इंजन मौके पर भेजा गया, जो ट्रेन को रांची लेकर आया. बताया जाता है कि कुंबा टोली के ग्रामीण यहां आरओबी बनाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि आरओबी के अभाव में यहां बराबर दुघटनाएं होती हैं. ग्रामीण कई बार रेलवे प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं. आशंका जतायी जा रही है कि रेलवे की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने रेलवे लाइन पर एक पुरानी बाइक रख दी होगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now