Patna.केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 10 लाख रुपये की कथित रिश्वतखोरी के सिलसिले में पटना के एक प्रधान आयकर आयुक्त और चार अन्य लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एजेंसी ने संतोष कुमार और चार बिचौलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिन पर आरोप है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत उन लोगों से रिश्वत ले रहे थे, जिनका आयकर आकलन किया जा रहा था.
एक अधिकारी ने कहा, ‘यह भी आरोप लगाया कि कई बिचौलिए उस समय प्रधान आयकर आयुक्त (पटना और धनबाद) के इशारे पर काम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सीबीआई ने 26 अगस्त को छापेमारी के दौरान कुमार और उनके चार सहयोगियों गुरपाल सिंह, राजीव कुमार, अशोक चौरसिया तथा प्रणय पुरबाय को गिरफ्तार किया था, जब 10 लाख रुपये की रिश्वत का लेनदेन हो रहा था. पटना में विशेष अदालत में दायर आरोपपत्र में सीबीआई ने कहा कि व्यापक साजिश की जांच के लिए वह तहकीकात जारी रख रही है.
CBI ने धनबाद और पटना के प्रिंसिपल इनकम टैक्स कमिश्नर रहे संतोष कुमार के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया, 10 लाख रुपये की रिश्वतखोरी मामले में हुए थे गिरफ्तार
Related tags :