Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Election Commission: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने विधानसभा चुनाव को लेकर की बैठक, कहा, कोई भी अधिकारी दुर्भावनापूर्ण तरीके से अपना काम न करे

New Delhi. मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने मंगलवार को महाराष्ट्र में राजनीति से प्रेरित अपराधों पर चिंता जताई. उन्होंने राज्य के पुलिस प्रमुख को चुनावी माहौल को प्रभावित करने वाले अपराधों पर सख्ती से लगाम लगाने को कहा है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए महाराष्ट्र, झारखंड और उनके पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिवों, पुलिस प्रमुखों और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

सूत्रों के मुताबिक समीक्षा बैठक के दौरान सीईसी कुमार ने महाराष्ट्र में राजनीति से प्रेरित अपराधों पर चिंता जताई और पुलिस महानिदेशक से कहा कि वह सुनिश्चित करें कि इन अपराधों पर कड़ाई से लगाम लगाई जाए. राज्य में हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त कुमार ने झारखंड में प्रशासन और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को राजनीतिक पदाधिकारियों के साथ व्यवहार में निष्पक्षता बरतने तथा यह सुनिश्चित करने के लिए भी आगाह किया कि कोई भी अधिकारी दुर्भावनापूर्ण तरीके से अपना काम न करे. निर्वाचन आयोग ने चुनाव से पहले चुनावी राज्यों में नकदी, शराब, नशीले पदार्थ, कीमती धातुओं और अन्य मुफ्त उपहारों सहित प्रलोभनों के प्रवाह पर अंकुश लगाने के प्रयास तेज करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं.

अब तक झारखंड से 114 करोड़ रुपये जब्त

विधानसभा चुनाव की तरीख घोषित किए जाने के बाद से अब तक 345 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है, जिसमें झारखंड से 114 करोड़ रुपये और महाराष्ट्र से 175 करोड़ रुपये की जब्ती शामिल है तथा शेष राशि उन राज्यों से जब्त की गई है जहां उपचुनाव हो रहे हैं. झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव होगा. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now