Jamshedpur.दिवाली और छठ को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 08181/18102 टाटा-कटिहार-टाटा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. 08181 टाटा-कटिहार स्पेशल ट्रेन टाटानगर से 4 व 11 नवंबर को खुलेगी. वापसी में 18102 कटिहार-टाटा स्पेशल ट्रेन कटिहार से 5 व 12 नवंबर को खुलेगी. इसके अलावे दूसरी स्पेशल ट्रेन 08626 / 08625 रांची- पूर्णिया-रांची स्पेशल ट्रेन चलेगी.
यह ट्रेन रांची से 3 व 10 नवंबर को और पूर्णिया से 4 व 11 नवंबर को खुलेगी. वहीं तीसरी ट्रेन 02877/ 02878 रांची-आनंदविहार टर्मिनल -रांची स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन रांची से 1, 8 व 15 नवंबर को और आनंद विहार से 3, 10 व 17 नवंबर को खुलेगी. टाटानगर से बक्सर के बीच 08183/08184 टाटानगर-बक्सर-टाटानगर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. 08183 टाटानगर-बक्सर स्पेशल 1 व 8 नवंबर को टाटानगर से खुलेगी. यह ट्रेन टाटानगर से रात 10.40 बजे खुलेगी और दूसरे दिन शाम 3.15 बजे बक्सर पहुंचेगी. वापसी में 08184 बक्सर-टाटानगर स्पेशल 2 व 9 नवंबर को बक्सर से खुलेगी. यह ट्रेन बक्सर से शाम 4.45 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 7 बजे टाटानगर पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव चांडिल, पुरुलिया, जयचंडी पहाड़ में होगा.
रांची-गोरखपुर-रांची स्पेशल 30 से चलेगी
08629 रांची-गोरखपुर स्पेशल प्रत्येक बुधवार को रांची से खुलेगी. यह ट्रेन 30 अक्तूबर से 13 नवंबर को शाम 4.50 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 11.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में 08630 गोरखपुर-रांची स्पेशल 31 अक्तूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को गोरखपुर से शाम 3. 30 बजे खुलेगी. अगले दिन सुबह 9.25 बजे रांची पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव मुरी व बोकारो स्टील सिटी में होगा.
रांची-जयनगर-रांची स्पेशल 2 व 9 नवंबर को चलेगी
08105 रांची-जयनगर स्पेशल 2 व 9 नवंबर को रांची से 9.50 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 3.15 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी 08106 जयनगर-रांची स्पेशल 3 व 10 नवंबर को जयनगर से शाम 5 बजे खुलेगी. अगले दिन सुबह 9 बजे रांची पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे के मुरी और बोकारो स्टील सिटी में होगा.