Bihar NewsFeatured

31 अक्टूबर को दिवाली,02 नवंबर को होगा अन्नकूट,गोवर्धन पूजा,03 को भाई दूज एवं चित्रगुप्त पूजा

सहरसा. ब्रज किशोर ज्योतिष संस्थान,डॉ रहमान चौक सहरसा के संस्थापक ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा ने बताया है कि मिथिला विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार, दिवाली 31 अक्टूबर गुरुवार को ही मनाई जायेगी. अन्नकूट, गोवर्धन पूजा 02 नवंबर शनिवार को और भाई दूज एवं चित्रगुप्त पूजा 03 नवंबर रविवार को मनाई जाएगी.31 अक्टूबर को दोपहर 3:24 के बाद अमावस्या प्रवेश कर रही है, इसी दिन संध्या काल प्रदोष के समय मे महालक्ष्मी पूजन के साथ दीपावली, उल्काभ्रमण सहित देवी देवताओं के पूजन संपन्न होंगे.

पंडित श्री झा ने बताया है की मिथिला विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार 31 अक्टूबर को,दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का सबसे अच्छा मुहूर्त सांय 05.30 से 07.07 बजे तक़ है, इस दौरान संकल्प संभव हो तो अवश्य ले लें,जबकि पूजा अर्चना रात भऱ किया जायेगा.इस दिन महालक्ष्मी पूजन, भगवान गणेश, देवी सरस्वती और महाकाली, तुला, बही- खाता, लेखनी,कुबेर की पूजन की जाती है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now