FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur News : ऑल इंडिया संताली राइटर्स एसोसिएशन ने साहित्यकारों व विशिष्ट लोगों को किया सम्मानित

Jamshedpur. ऑल इंडिया संताली राइटर्स एसोसिएशन पश्चिम बंगाल शाखा द्वारा जमशेदपुर के बलरामपुर फूलचांद हाई स्कूल कैंपस में दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रमुख साहित्यकारों और विशिष्ट अतिथियों ने उपस्थित होकर संताली साहित्य को प्रोत्साहित किया और विभिन्न विधाओं में योगदान देने वालों को सम्मानित किया. सम्मेलन में बतौर उद्घाटनकर्ता के रूप में झाड़ग्राम के सांसद कालीपोदो सोरेन व मुख्य अतिथि के रूप में बांदवान (पुरुलिया) प. बंगाल के विधायक राजीव लोचन सोरेन व सम्मानित अतिथि के रूप में झाड़ग्राम जिला के सभापति चिन्मय मरांडी, साहित्यकार निरंजन हांसदा, राइटर्स एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण किस्कू, महासचिव रवींद्रनाथ मुर्मू, हरिपोदो मुर्मू समेत अन्य मौजूद थे.

मुख्य अतिथि राजीव लोचन सोरेन ने ऑल इंडिया संताली राइटर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में साहित्यकारों को सम्मानित करने की पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह से साहित्य सृजन के क्षेत्र में कार्य कर रहे साहित्यकारों का मनोबल बढ़ता है और उनकी मेहनत को पहचान मिलती है. सोरेन ने नये साहित्यकारों को भी इस क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरित किया और कहा कि नये विचार और अनछुए पहलू साहित्य के माध्यम से सामने आने चाहिए, जिससे समाज में छिपी हुई या अनसुनी बातें भी उजागर हों. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह के आयोजन से संताली साहित्य को नई ऊंचाइयां मिलेंगी और समाज में इसका प्रभाव बढ़ेगा. इस सम्मेलन के दौरान संताली साहित्य को समर्पित 19 नई पुस्तकों का विमोचन किया गया, जिससे संताली साहित्य के प्रसार को एक नई दिशा मिली.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now