National NewsSlider

ICAI CA Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा में मुंबई के परामि उमेश कंट्री टॉपर, रांची की आयुषी को देशभर में 10वां स्थान

Ranchi. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआई), नयी दिल्ली ने सितंबर-2024 में आयोजित सीए इंटरमीडिएट और सीए फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया. सीए इंटरमीडिएट में रांची परीक्षा केंद्र से 600 में 419 अंक लाकर आयुषी गोपालका टॉपर बनी हैं. देश भर में 10वां स्थान मिला है. रांची के परीक्षार्थियों की सफलता पर रांची शाखा की अध्यक्ष सीए श्रद्धा बाग्ला, सीए उमेश कुमार, सीए हरेंद्र भारती, सीए अभिषेक केडिया, सीए निशांत मोदी, सीए पंकज मक्कड़ और सीए प्रभात कुमार ने बधाई दी है.

अखिल भारतीय स्तर पर सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल कुल विद्यार्थियों में से दोनों ग्रुप में 5.66 प्रतिशत, प्रथम ग्रुप में 15.17 प्रतिशत और द्वितीय ग्रुप में 15.99 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. इसी प्रकार, सीए फाउंडेशन में अखिल भारतीय स्तर पर परीक्षाफल का प्रतिशत 19.67 रहा. यह परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर सीए इंटरमीडिएट के लिए 459 परीक्षा केंद्र और सीए फाउंडेशन के लिए 453 परीक्षा केंद्र में आयोजित किया गया था. सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा में मुंबई के परामि उमेश पारेख ने 80.67 प्रतिशत अंक लाकर देश भर में टॉप किया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now