Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Baharagoda News : बहरागोड़ा के जामसोला चेक पोस्ट पर कार से 3,02,000 रुपये, राजनगर में बोलेरो से एक लाख रुपये बरामद

Baharagoda . बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के जामसोला स्थित एनएच 49 पर बनाये गये चेक पोस्ट में शुक्रवार को पुलिस ने एक कार से 302000 रूपये जब्त किये. संबंधित व्यक्ति रूपयों का हिसाब और कागजात नहीं दिखा पाया. पुलिस ने रुपये जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस विस चुनाव के मद्देनजर झारखंड से ओडिशा सीमा को जोड़ने वाले तमाम मुख्य मार्गों पर चेक पोस्ट बनाया है. यहां 24 घंटे वाहनों की जांच की जा रही है. कार पर सवार व्यक्ति पश्चिम बंगाल मिदनापुर (डालपाड़ा) निवासी सहदेव पंजा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से कोलकाता की और जा रहे थे. पुलिस ने रुपये को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार सहदेव पंजा कोलकाता के एक कंपनी में कार्यरत मजदूरों के मजदूरी भुगतान के लिए जा रहा था.

उन्होंने बताया कि बैंक से पैसा का निकासी की गयी थी. मगर बैंक से संबंधित कागजात भी नहीं दिखा सका. चेक पोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी अनुपम साहू ने बताया कि कार से 302000 रुपये बरामद किया गया है. इधर, राजनगर थाना के छोटानागपुर कॉलेज (हेंसल) के सामने गाड़ियों की जांच करने के दौरान फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने बोलेरो से एक लाख रुपये जब्त किया. थाना प्रभारी अमीश कुमार ने बताया कि विस चुनाव को लेकर राजनगर के मुनीडीह में अंतरराज्यीय चेकपोस्ट बनाया गया है. चेकपोस्ट में दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी. वहीं फ्लाइंग स्क्वॉड टीम भी 24 घंटे घूम रही है. बताया कि फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने प्रतिदिन की तरह बीते गुरुवार को भी छोटानागपुर कॉलेज के सामने जांच के दौरान प्रभारी दंडाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता, एसआइ परमेश्वर प पुलिस बल ने बोलेरो गाड़ी से एक लाख रुपए जब्त किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now