Saratha. जो हाल असम का है, वही हाल झारखंड का होगा. असम की डेमोग्राफी में हर साल परिवर्तन होता है. वहां हिंदुओं की आबादी 80% थी, जो अब 73% रह गयी है. वहीं, मुस्लिम आबादी 42% हो गयी है. संथाल परगना में आदिवासियों की आबादी 44% हुआ करती थी, जो घट कर 28% रह गयी है. हिंदुओं की आबादी कम होती जा रही है. घुसपैठिये छल करके यहां की आदिवासी बेटियों से विवाह कर रहे हैं. हेमंत सरकार कभी इन घुसपैठियों को नहीं हटायेगी. यह सनातन को बचाने का चुनाव है. सनातनी जाग गये, तो संथाल में घुसपैठिये नहीं रह पायेंगे. जनता का साथ मिला, तो संताल परगना से घुसपैठियों को लात मारकर भगायेंगे.
असम के सीएम एवं भाजपा के झारखंड चुनाव सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा ने उक्त बातें शुक्रवार को चितरा स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में कही. हिमंता ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार सभी वर्गों का दुश्मन है. कहा कि झारखंड में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. राज्य में सात हजार महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना हुई, लेकिन पुलिस एक्शन नहीं लेती है. भाजपा की सरकार बनते ही पहले दिन माताओं के खाते में 2100 रुपये डाले जायेंगे. हिमंता ने चुनावी सभा में जनता से वादा किया कि भाजपा की सरकार बनी, तो सीजीएल परीक्षा रद्द की जायेगी. झारखंड के दो लाख 87 हजार रिक्त पदों पर नौकरी बहाल की जायेगी.
पहले साल 50 लाख युवाओं को रोजगार देंगे. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करनेवाले युवाओं को दो साल तक हर महीने दो-दो हजार दिये जायेंगे. हेमंत सोरेन ने ठगने की सारी किताबें पढ़ ली हैं. चुन्ना सिंह को समाज का वोट काटने के लिए टिकट दिया है. जिन लोगों ने जल-जीवन मिशन का पैसा खाया है, उनको जेल में चक्की पीसनी पड़ेगी. श्री सरमा ने कहा कि झामुमो ने पूर्व विस अध्यक्ष शशांक बाबू का टिकट काट लिया. उनकी सुरक्षा भी हटा ली गयी.