Breaking NewsJharkhand News

जेल से ED अधिकारियों के खिलाफ साजिश रचने के मामले में हाईकोर्ट ने सील बंद रिपोर्ट मांगी

Ranchi. बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद मनी लाउंड्रिंग केस के आरोपियों प्रेम प्रकाश और अमित अग्रवाल की सक्रियता के मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने सील बंद रिपोर्ट मांगी है. चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की बेंच ने इस मामले में ED को सील बंद रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है.

दरअसल, झारखंड में लैंड स्कैम, बालू के अवैध कारोबार, शराब टेंडर में हुए कथित घोटाले और अवैध खनन जैसे करोडो रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी ईडी के अधिकारियों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की साजिश रची जा रही थी.

इस सूचना के बाद ED ने जेल में छापेमारी भी की. जिसके बाद जेल के तीन अधिकारियों को एजेंसी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. छापेमारी के दौरान यह जानकारी मिली कि ईडी के एक अफसर को धुर्वा थाने के द्वारा एसटी-एससी केस में आरोपित करने के बाद एक बार फिर नये सिरे से एक गंभीर किस्म के आरोप में फंसाने की साजिश जेल से ही रची गयी थी.

 

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now