Jamshedpur. रेलवे ने विकास कार्यों को लेकर रोलिंग ब्लॉक लिया है. इसके तहत आद्रा मंडल में 4 से 10 नवंबर तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन (रेगुलेशन) किया गया है. आद्रा मंडल में 04 से 10 नवंबर तक इंजीनियरिंग, ट्रेक्शन और सिग्नल विभाग द्वारा ट्रेनों का विनियमन नियोजित किया गया है.आद्रा- मिदनापुर -आद्रा मेमू 8 व 10 नवंबर को रद्द रहेगी. आद्रा-भागा-आद्रा मेमू 10 नवंबर को रद्द रहेगी. टाटा-हटिया एक्सप्रेस 4, 6 और 9 नवंबर को चांडिल -पुरुलिया -कोटशिला -मुरी के बजाय चांडिल -गुंडा बिहार -मुरी के रास्ते चलेगी. आसनसोल-पुरुलिया – आसनसोल मेमू 4, 5, 6, 8 और 10 नवंबर को आद्रा पर शॉर्ट-टर्मिनेट व शॉर्ट-ओरिजिनटेड होगी. इस दौरान ट्रेन की सेवा आद्रा-पुरुलिया-आद्रा के मध्य रद्द रहेगी. खड़गपुर -हटिया -खड़गपुर एक्सप्रेस 4, 5, 6, 8, 9 और 10 नवंबर को आद्रा पर शॉर्ट-टर्मिनेट और शार्ट-ओरिजिनटेड होगी. इस दौरान इस ट्रेन की सेवा आद्रा -हटिया -आद्रा के मध्य रद्द रहेगी. बक्सर -टाटा एक्सप्रेस 5, 8 और 10 नवंबर को निर्धारित समय पर चलने पर खंड में नियंत्रित की जायेगी.
Rail News: आद्रा मंडल ने विकास कार्यों को लेकर 4 से 10 नवंबर तक लिया रोलिंग ब्लॉक, कई ट्रेनें रद्द, टाटा-हटिया समेत कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
Related tags :