Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsSlider

Jharkhand ‘CS’ Joining: वरिष्ठ आईएएस अलका तिवारी ने झारखंड के नए मुख्य सचिव का पदभार संभाला, नियुक्ति के प्रस्ताव को निर्वाचन आयोग ने दी थी मंजूरी

Ranchi.भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी अलका तिवारी ने शनिवार को झारखंड की नयी मुख्य सचिव के रूप में पदभार संभाल लिया. निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को झारखंड सरकार के उस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया, जिसमें झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले तिवारी को मुख्य सचिव नियुक्त करने का अनुरोध किया गया था.

कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है, “नियुक्ति के प्रस्ताव को निर्वाचन आयोग ने मंजूरी दे दी है. उन्होंने लालबियाक्तलुआंगा खियांग्ते का स्थान लिया है. अलका तिवारी मेरठ विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर हैं और उन्हें अकादमिक उत्कृष्टता के लिए राज्यपाल स्वर्ण पदक प्रदान किया गया था. सरकार ने एक अन्य बयान जानकारी दी कि उन्होंने ब्रिटेन के मैनचेस्टर विश्वविद्यालय से एमएससी किया है, जहां उन्होंने ‘विकास परियोजनाओं के प्रबंधन और कार्यान्वयन’ पाठ्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक प्राप्त किया. इसके अलावा, वह रांची विश्वविद्यालय से कानून स्नातक हैं. वह झारखंड के गुमला और लोहरदगा जिलों की उपायुक्त सहित विभिन्न पदों पर कार्य कर चुकी हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now