Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur: पोटका प्रखंड के धीरोल पंचायत के चिमन जुड़ी गांव में चुआं का दूषित जल पीने के कारण चार लोग जमशेदपुर के सदर अस्पताल में हैं इलाजरत! गांव में लगाए गए आठ में से सात चापाकल का ख़राब होना दर्शाता है सरकारी तंत्र की विफलता: अर्जुन मुंडा 

 

Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित पोटका प्रखंड के धीरोल पंचायत के चिमन जुड़ी गांव में लगाए गए आठ में से सात चापाकल ख़राब है. जिसके वजह से गांव के लोगों को चुआं का दूषित पानी पीना पड़ रहा है.

जिससे गांव के लोगों का दूषित जल पीने के कारण गांव में चार लोग सदर अस्पताल, जमशेदपुर में इलाजरत हैं.

सूचना पाकर आज पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने सदर अस्पताल, जमशेदपुर में जाकर पीड़ितों का हाल-चाल लिया एवं उनके बेहतर ईलाज हेतु सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि गांव में आठ में सात चापाकल का ख़राब होना सरकारी तंत्र की विफलता को दर्शाता है, साथ ही केंद्र सरकार के हर-घर जल योजना पर काम करने में झारखंड की सरकार फिसड्डी साबित हो रही है. आज अगर इस योजना पर सरकार गंभीर होती तो लोगों को चुआं का दूषित पानी पीने को विवश नहीं होना पड़ता.

कुमार मनीष,9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now