Chaibasa. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार नवंबर की दोपहर एक बजे टाटा कॉलेज में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर शनिवार को टाटा कॉलेज मैदान में हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग करायी गयी. राज्यसभा सांसद सह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के प्रभारी आदित्य साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि झारखंड में जब-जब कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनी है, तब-तब लूट-खसोट हुई है. अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड को बनाया. इसके बाद भाजपा ने झारखंड का तेजी से विकास किया. विगत 10 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब, शोसित, वंचित व किसानों के लिए योजनाएं चलायी जा रही हैं. 2019 के चुनाव में बड़े वादे करने वालों ने झारखंड की जनता को ठगा है.
Related tags :