Jamshedpur. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जमशेदपुर में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन पर ‘‘विनाश और भ्रष्टाचार का अग्रदूत’’ होने का आरोप लगाया. उन्होंने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) राज्य में ‘‘लव जिहाद और भूमि जिहाद’’ में लिप्त बांग्लादेशी घुसपैठियों को प्रवेश की अनुमति दे रहा है.
आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि झारखंड की जनसांख्यिकी को बदलने की साजिश रची गई थी. योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन भ्रष्टाचार और विनाश का अग्रदूत है. इस शासन के दौरान भ्रष्टाचार चरम पर है. वे बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों को प्रवेश की अनुमति दे रहे हैं जो झारखंड में ‘लव जिहाद और भूमि जिहाद’ में लिप्त हैं.
उन्होंने लोगों से जाति, पंथ या धर्म के मुद्दों को तरजीह देने के बजाय राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के लिए भाजपा को वोट देने का आग्रह किया. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होंगे, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
गोगो दीदी योजना से हर महीने 2100 रुपए
झामुमो, राजद और कांग्रेस पर हमले के बाद योगी आदित्यनाथ ने एनडीए के संकल्प पत्र को दोहराया. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बनी तो गोगो दीदी योजना से हर महीने महिलाओं को 2100 रुपए दिए जाएंगे. 21 लाख लोगों को पक्का घर दिया जाएगा. बालू फ्री में दी जाएगी. ये सभी लाभ झारखंडवासियों को दिए जाएंगे, बांग्लादेशी घुसपैठियों को नहीं.
झामुमो, राजद और कांग्रेस पर हमले के बाद योगी आदित्यनाथ ने एनडीए के संकल्प पत्र को दोहराया. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बनी तो गोगो दीदी योजना से हर महीने महिलाओं को 2100 रुपए दिए जाएंगे. 21 लाख लोगों को पक्का घर दिया जाएगा. बालू फ्री में दी जाएगी. ये सभी लाभ झारखंडवासियों को दिए जाएंगे, बांग्लादेशी घुसपैठियों को नहीं.