Crime NewsJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur News: बागबेड़ा में खरकई नदी के बड़ौदा घाट पर नदी में डूब रहे बच्चे को बचा लिया, पर बचाने के दौरान खुद डूब गया युवक, अच्छा तैराक और फुटबॉल खिलाड़ी था अनिल

Jamshedpur. बागबेड़ा में खरकई नदी के बड़ौदा घाट पर किशोर को बचाने के दौरान रानीडीह निवासी अनिल मुर्मू (25) की डूबने से मौत हो गयी. घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे की है. अनिल मुर्मू बड़ौदा घाट पर नहाने के लिए गया था. इसी क्रम में उसने देखा कि एक बच्चा नदी में नहाने के दौरान डूब रहा है. वह बिना कुछ सोचे बच्चे को बचाने के लिए नदी में कूद गया. उसने डूबते हुए बच्चे को बचाकर नदी से बाहर निकाल दिया. लेकिन उसी क्रम में वह पानी में डूबने लगा.

अनिल को डूबते देखकर आसपास के लोग उसे बचाने के लिए दौड़े. कुछ लोगों ने गमछा के सहारे उसे पानी से बाहर निकाला, मगर बाहर आते ही वह बेहोश हो गया. उसे फौरन टीएमएच ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद अनिल के परिवार व बस्ती के लोग भी टीएमएच अस्पताल पहुंचे. अनिल के शव को देखकर परिजन चीख-चीखकर रोने लगे. परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया.

अनिल मुर्मू काफी अच्छा तैराक था. इसके अलावे वह अच्छा फुटबॉल खिलाड़ी भी था. फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में भी लोग उसे काफी अच्छे से जानते थे. लोगों ने बताया कि अनिल भाई में बड़ा था. उसका एक छोटा भाई है. अनिल टाटा स्टील में ठेकेदारी में नौकरी करता था.

तीन नवंबर को मनाया था जन्मदिन

लोगों ने बताया कि अनिल मुर्मू अपने दोस्तों के साथ तीन नवंबर को अपना जन्मदिन मनाया था. इस दौरान उसने दोस्तों के साथ पार्टी भी की थी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now