Ranchi. झारखंड में छठव्रतियों ने गुरुवार की शाम को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. अब सुबह के अर्घ्य का सबको इंतजार है. सूबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही 4 दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो जाएगा. राजधानी रांची में सुबह 5 बजकर 59 मिनट पर अर्घ्य दिया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. उन्होंने कहा, लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर रांची स्थित छठ घाट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने का परम सौभाग्य मिला.
उन्होंने कहा कि कल्पना गिरिडीह से चुनावी कार्यक्रमों में भाग ले रही है और मैं रांची में हूं. यही कारण रहा आज जब छठ घाट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने गया तो कल्पना साथ नहीं थी. छठी मइयां और भगवान भास्कर सभी छठव्रती माताओं-बहनों और उनके परिवारजनों के तप को सफल करें, यही कामना करता हूं.जय छठी मइयां!