Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Jharkhand Election: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बड़ा दावा, झारखंड और महाराष्ट्र में एकतरफा जीतेगी NDA

Patna. केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों तथा कई स्थानों पर उपचुनावों में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में एकतरफा नतीजे आने का अनुमान जताया है. गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए पासवान ने कहा, ‘‘मैं अगले सप्ताह बिहार में चुनाव प्रचार अभियान शुरू करूंगा, जहां मेरी पार्टी उपचुनाव वाली सभी चार विधानसभा सीट पर राजग की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है. मैं झारखंड में भी प्रचार करूंगा, जहां मेरी पार्टी चतरा सीट पर चुनाव लड़ रही है और शेष सीट पर अपने सहयोगियों को समर्थन दे रही है.’’

वहीं, जब उनसे झारखंड और महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव के नतीजों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम को लेकर वह पूरी तरह से आश्वस्त है. क्योंकि दोनों ही राज्य में एनडीए एक तरफा जीत रही है. लोगों को प्रधानमंत्री की नेतृत्व में पूरी तरह से भरोसा जताया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now