New Delhi. टाटा मोटर्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में 9.9 प्रतिशत घटकर 3,450 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि मुख्य रूप से बिक्री में गिरावट से उसका मुनाफा घटा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 3,832 करोड़ रुपये रहा था. टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी एकीकृत परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में घटकर 1,00,534 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,04,444 करोड़ रुपये थी.
कंपनी का कुल खर्च सितंबर तिमाही में 97,330 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,00,649 करोड़ रुपये रहा था. टाटा मोटर्स ने कहा कि जेएलआर की आमदनी सितंबर तिमाही में 5.6 प्रतिशत घटकर 6.5 अरब पाउंड रह गई.एल्युमीनियम आपूर्ति में अस्थायी बाधा और अतिरिक्त गुणवत्ता नियंत्रण जांच के लिए 6,029 वाहनों पर रोक के कारण उसका मुनाफा प्रभावित हुआ.
जैगुआर-लैंड रोवर (जेएलआर) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एड्रिएन मार्डेल ने कहा, हमारी टीमों ने तिमाही में एल्यूमीनियम आपूर्ति की कमी का शानदार ढंग से सामना किया. हमने ब्रिटेन के हेलवुड स्थित अपने संयंत्र को इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन के लिए तैयार करने के लिए अबतक 25 करोड़ पाउंड का निवेश किया है.