Jamshedpur. पूर्वी सिंहभूम जिले में पहले चरण में 13 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है. 11 नवंबर को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने कहा कि जिले के बाहर से आए ऐसे राजनीतिक कार्यकर्ता या नेता, जो यहां के मतदाता या उम्मीदवार नहीं हैं, उन्हें 11 नवंबर की शाम 5 बजे के बाद जिला छोड़ना होगा. आदेश के अनुसार, चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद किसी भी बाहरी राजनीतिक व्यक्ति या कार्यकर्ता को क्षेत्र में रहकर प्रचार की अनुमति नहीं है. आदेश का उल्लंघन करने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रचार अवधि समाप्त होने के बाद, किसी भी तरह का प्रचार अभियान या रैली आयोजित करना गैर कानूनी होगा.
Jamshedpur Election: सिंहभूम जिले में पहले चरण में 13 नवंबर को विधानसभा चुनाव; 11की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा, इसके बाद बाहरी लोगों को जिला छोड़ना होगा
Related tags :