Ranchi. राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब तक कुल 179.14 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध सामग्री और नकदी जब्त किया गया है. साथ ही विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आचार संहिता उल्लंघन के लिए भी अब तक 54 मामले दर्ज किये गये हैं. सबसे अधिक 28 मामले गढ़वा जिला में दर्ज किये गये हैं. राज्य पुलिस ने सबसे अधिक 180 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य की अवैध सामग्री व नकद जब्त किया है. वाणिज्य कर विभाग, आबकारी विभाग, वन विभाग व आयकर विभाग ने भी लगभग 20 करोड़ रुपये जब्त किये हैं.
Related tags :