Jamshedpur NewsJharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsSlider

Security arrangements for elections: शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी, मतदान केंद्रों पर जिला बल के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात, आपातस्थिति में निपटने के लिए क्यूआरटी फोर्स तैयार

Jamshedpur. पूर्वी सिंहभूम जिले में मतदान 13 नवंबर को है. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जिला पुलिस-प्रशासन ने कर ली है. विधानसभा चुनाव में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए जिला बल के अलावे पैरा मिलिट्री फोर्स ,होमगार्ड ,सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, बीएसएफ, जैप समेत अन्य बल को विशेष आदेश के साथ चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया है. जिले के 1913 मतदान केंद्र सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सभी मतदान केंद्रों के भीतर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है.

इसके अलावे जिले की सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है. जिले में 60 क्यूआरटी बनाया गया है. शहर के जुगसलाई, मानगो, टेल्को, परसुडीह और पुलिस लाइन में दो रिर्जव क्यूआरटी को तैनात किया गया है. जिले के सभी डीएसपी , इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी के नेतृत्व में क्यूआरटी बनायी गयी है. आपातस्थिति में निपटने के लिए क्यूआरटी फोर्स को रेडी मोड में रहने का आदेश दिया गया है. शहर के गली मोहल्ला में बने बूथ की अलग से निगरानी करने के लिए बाइक पेट्रोल को भी घुमाया जा रहा है. शहर के 39 मतदान केंद्र ऐसे है जिसे संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. उन मतदान केंद्र के आस पास कोई विधि व्यवस्था खराब नहीं हो, इसके लिए मतदान केंद्र के बाहर में भी सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now