Jamshedpur. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को जमशेदपुर समेत पूरे कोल्हान में मतदाताओं का उत्साह सुबह से देखने को मिला. कई बूथों पर स्थिति ये थी कि सुबह सात बजे के पहले मतदाताओं की कतार लग गई थी. बूथों पर पोलिंग पार्टी ने मॉक पॉल की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद मतदान शुरू कराया. अधिकतर जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो रहा है. कड़ी सुरक्षा के बीच सुदूरवर्ती इलाकों में वोटिंग प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है. सुबह 11 बजे तक जमशेदपुर पूर्वी में 22.29%, पश्चिम में 23.30%, जुगसलाई- 30.89%, पोटका- 31.02%, बहरागोड़ा 33.97%, घाटशिला में 32.15%, सरायकेला में 32.16% फीसदी मतदान हुआ है.
सरायकेला-खरसावां जिला के तीनों विधानसभा सीट सरायकेला, खरसावां व इचागढ़ विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान शुरू हो गया. कहीं, कहीं तकनीकी कारणों से थोड़ा विलंब से मतदान शुरू हुआ. मतदान के दिन सुबह सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लग गईं थी, मतदाता कतार में लग कर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे.