Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Himanta Biswa Sarma: असम के सीएम बोले, वोट के लिए घुसपैठियों की पार्टी बन गयी है झामुमो, झारखंड में गठबंधन की सरकार पर भी कह दी बड़ी बात?

Jamtada.असम के सीएम सह भाजपा के झारखंड सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा ने कहा है कि झारखंड का यह चुनाव रोटी, बेटी व माटी बचाने का चुनाव है. एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे. उन्होंने संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ एवं आदिवासियों की घटती जनसंख्या पर महागठबंधन की सरकार पर जमकर प्रहार किया. हिमंता ने कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री होते हुए भी झारखंड में आदिवासियों की जमीन को घुसपैठिए हड़प रहे हैं. आदिवासी छात्रों को पीटा जा रहा है एवं सरकार उन्हें बचाने के बजाय घुसपैठियों का ही साथ दे रही है. श्री सरमा शुक्रवार को जरमुंडी व सारठ में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

हिमंता ने कहा कि झामुमो की सरकार को घुसपैठियों का वोट चाहिए. झामुमो पहले आदिवासी-मूलवासी की पार्टी थी. अब घुसपैठिया की पार्टी बन गयी है. घुसपैठिए अपने संरक्षण के लिए झामुमो को वोट करते हैं. जामताड़ा में शुक्रवार को स्कूल बंद हो रहे. वो भी सिर्फ जुम्मा का दिन रहने के कारण. देश का पहला झारखंड है, जहां विधानसभा में नवाज पढ़ने के लिए कमरा आवंटित कर रखा है. आलमगीर आलम और इरफान अंसारी के लिए गंगा मैया मैली हो गयी है. सबको सर्विंसिंग करने की जरूरत है. मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि इस बार भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कुंवर को वोट देकर सभी का सर्विसिंग कर दीजिए. हिमंता ने कहा कि राहुल गांधी समाज में विभाजन लाने के लिए हर चुनाव में कोशिश करते हैं. कांग्रेस नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि सोने का सिक्का देने का वादा किया था पर कुछ नहीं हुआ. सारा सोने का सिक्का आलमगीर आलम खा गये.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now