Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

पोटका से लुगुबुरु गयी आदिवासी श्रद्धालुओं से भरी बस रामगढ़ के पास पलटी, एक की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

Ramgarh. रामगढ़ जिले में शनिवार को आदिवासी श्रद्धालुओं से भरी एक बस के पलट जाने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए. बस में पोटका, लोवाडीह, घाटशिला क्षेत्र के लोग बैठे थे. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना बरलंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरुबेरा गांव के पास गोला-मुरी रोड पर हुई. इसमें दबने से घटनास्थल पर ही लोवाडीह पोटका निवासी सोनाली टुड्डू (26) की मौत हो गयी.

बरलंगा थाना प्रभारी अनंत सिंह ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब बस लुगुबुरु पहाड़ियों से जमशेदपुर के पोटका जा रही थी. लुगुबुरु पहाड़ी, बोकारो जिले में संथाली जनजाति के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में से एक है.सिंह ने बताया कि बस पलटने के इस हादसे में एक महिला की मौत हो गयी और 20 लोग घायल हो गये. घायलों में बस दुर्घटना में खाटू मांझी (मानडीह ), मिस्टी कुमारी ( सेवाडीह), मालती टुड्डू ( मसीडीह), मालती हांसदा (पोटका), भूटकू किस्कू (टाटडीह), सुषमा मरांडी (पोटका) घायल हो गये. अन्य घायलों में मालती हांसदा, लखीमणी हेंब्रम, संतो मुर्मू, होली मुर्मू, मालू मुर्मू, टाटानगर की शकुंतला मुर्मू, पोटका की दुलारी मांझी, गंगा मुर्मू, अर्जुन सोरेन, सूरज मांझी, धूलिया हेंब्रम, कुलसे मांझी, सोनल मुर्मू, ममता हेंब्रम, कौशल मुर्मू, माही टुड्डू, सुहागी हेंब्रम, लोहार टुडू शामिल हैं. उधर, एक अन्य दुर्घटना में सरगडीह निवासी महेश महतो पूरबडीह गांव के समीप गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला में करने के बाद रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि वह बाइक से गोला की ओर जा रहा था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now