Jamshedpur. खुदरा सब्जी विक्रेता जमकर मुनाफाखोरी कर रहे हैं, जिस कारण लोग परेशान हैं. थोक बाजार में भले ही कीमतें घटी हैं, लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. थोक मंडी में प्याज 45-50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, लेकिन खुदरा सब्जी बाजार में यह 70 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. यही नहीं, अदरक थोक मंडी में 45 रुपये प्रति किलो मिल रहा है, जबकि, खुदरा बाजार में लोगों को यह 120 रुपये से 200 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. यही हाल आलू का भी है. थोक बाजार में सफेद आलू 22-24 रुपये और लाल आलू 26-28 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. जबकि खुदरा बाजार में सफेद आलू 35 रुपये और लाल आलू 35-40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. लहसुन की भी यही स्थिति है. थोक मंडी में लहसुन 220-330 रुपये प्रति किलो मिल रहा है, जबकि, खुदरा बाजार में लहसुन 350 रुपये से 440 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
” मुनाफाखोरी ने बढ़ायी महंगाई”: थोक में प्याज 45-50 रुपये, तो खुदरा में बिक रहा 70-75 रुपये, खुदरा विक्रेता कर रहे मुनाफाखोरी, आलू-अदरक का भी यही हाल, आम जन परेशान
Related tags :