Jamshedpur NewsNational NewsSlider

Asian youth climbing. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित एशियन यूथ स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग चैंपियनशिप संपन्न, जापान बना चैंपियन

Jamshedpur. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित आइएफएससी एशियन यूथ स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गया. जापान की टीम ने चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया. जापान ने पूरी प्रतियोगिता में कुल 24 पदक हासिल किये. इसमें आठ स्वर्ण, आठ रजत व आठ कांस्य पदक शामिल है. इंडोनेशिया की टीम चार स्वर्ण, 1 रजत व चार कांस्य पदक सहित कुल नौ पदक के साथ दूसरे स्थान पर रही. कोरिया की टीम ने तीन स्वर्ण, दो रजक और चार कांस्य पदक सहित कुल नौ पदक अपने नाम करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया. भारतीय टीम एक रजत के साथ सातवां स्थान हासिल किया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रुचि नरेंद्रन, वीपी (सीएस) चाणक्य चौधरी, अभिजीत अविनाश ननोती (एमडी जेसीएपीसीपीएल), हेमंत गुप्ता (मैनेंजिंग ट्रस्टी, टीएसएएफ), कीर्ति पाईस (वाईस प्रेसिडेंट, आईएफएससी एशिया और सचिव, आईएमएफ), और राशिप इन ( सेक्रेटरी जनरल, आईएफएससी एशिया) मौजूद थे. इस प्रतियोगिता में 13 देशों के कुल 184 क्लाइंबरों ने हिस्सा लिया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now