Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Champai Soren: कांग्रेस के साथ गठबंधन करनेवाली पार्टी कभी राज्य का विकास नहीं कर सकती, भाजपा नेता व पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का दावा, घुसपैठ पर भी उठाये सवाल

Sahebgunj.मसलिया प्रखंड के सापचाला क्रिकेट मैदान में सोमवार को भाजपा नेता व पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने प्रत्याशी सुनील सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करने वाली पार्टी कभी राज्य का विकास नहीं कर सकती. कांग्रेस ने झारखंड आंदोलन को कुचलने का काम किया था. आंदोलनकारियों के ऊपर गोली चलवायी थी. झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन वाली सरकार आदिवासियों-मूलवासियों की भलाई भी नहीं कर सकती. श्री सोरेन ने कहा कि सिदो कान्हू की धरती संताल परगना को बचाना है.

आदिवासी बहन-बेटियों की इज्जत को बचाना है, तो झारखंड में भाजपा को मजबूत करें. आपके साथ चट्टान की तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़े रहेंगे. कहा : संताल परगना की धरती से घुसपैठियों को भगाना है. आज संताल की पवित्र धरती पर बंगलादेशी घुसपैठियों का जमावड़ा हुआ है. यहां के भोले भाले गरीब महिलाओं को ये अपने झांसे में लेकर पहले शादी करते हैं और उसके बाद उसकी जमीन पर घर बनाकर और आदिवासी महिला को नौकर बनाकर काम करवाते हैं. आदिवासियों का हक छीनकर घुसपैठिये मौज में रहते हैं. आदिवासियों का पैतृक लाभ लेकर मुखिया तक बन जाते हैं. इसका लाभ आदिवासी को नहीं बल्कि बंगलादेशी घुसपैठियों को हो रहा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now