FeaturedSlider

Tata Steel UISL: टाटा स्टील यूआइएसएल ने कदमा के प्रोफेशनल फ्लैट्स सी ब्लॉक में 1000 केएलडी पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की शुरुआत

Jamshedpur. टाटा स्टील की सहयोगी कंपनी टाटा स्टील यूआइएसएल ने कदमा के प्रोफेशनल फ्लैट्स सी ब्लॉक में 1000 केएलडी पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (पीएसटीपी) का उदघाटन टाटा स्टील के कारपोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने किया. इस अवसर पर टाटा स्टील यूआइएसएल के प्रबंध निदेशक रितु राज सिन्हा, टाटा स्टील के कारपोरेट सर्विसेज के प्रमुख प्रणय सिन्हा, टाउन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड लॉजिस्टिक्स के प्रमुख वरुण बजाज, जल एवं अपशिष्ट जल सेवाओं के महाप्रबंधक संजीव कुमार झा और जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय भी मौजूद थे. यह उन्नत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर्यावरणीय स्थिरता और जल प्रबंधन को और बेहतर करेगा. अपशिष्ट जल को कुशलतापूर्वक उपचारित करने के लिए डिज़ाइन किया गया, पीएसटीपी विभिन्न उद्देश्यों के लिए उपचारित जल को पुनर्चक्रित (रिसाइकिल) करने और पुनः उपयोग (रियूज) करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे पर्यावरणीय प्रभाव कम होगा और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण होगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now