Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Tata Steel Apex TQM Awards Night: टाटा स्टील ने आयोजित किया एपेक्स टीक्यूएम अवार्ड्स नाइट, एपेक्स स्तर पर 75 बेहतरीन परियोजनाओं और 6 यूनिट अवार्ड्स से किया गया सम्मानित

Jamshedpur. टाटा स्टील ने 20 नवंबर को कीनन स्टेडियम में एपेक्स टीक्यूएम अवार्ड्स नाइट 2024 का भव्य आयोजन किया. इस अवसर पर टाटा स्टील के सीइओ और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन तथा वाइस प्रेसिडेंट (टीक्यूएम, ग्रुप स्ट्रैटेजिक प्रोक्योरमेंट और सप्लाई चेन) पीयूष गुप्ता ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. यह कार्यक्रम एस्पायर (ग्रीन बेल्ट, थ्योरी ऑफ कांस्ट्रेंट्स, क्रिटिकल चेन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, सेल्फ-इनीशिएटेड प्रोजेक्ट और वैल्यू इंजीनियरिंग) और शिखर 25 (ऑपरेशंस, मार्केटिंग और सेल्स में बिजनेस प्रोसेस एन्हांसमेंट), श्रेष्ठ शिखर इंपैक्ट सेंटर्स और नॉलेज मैनेजमेंट में उत्कृष्ट डिवीजन्स को मान्यता प्रदान और सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया. टाटा स्टील की चीफ टीक्यूएम तृप्ति श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए स्वागत भाषण दिया और पिछले वित्तीय वर्ष की प्रमुख उपलब्धियों को साझा किया. उन्होंने प्रक्रियाओं में भिन्नताओं को कम करने, क्षमता निर्माण में वृद्धि करने और आंतरिक ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित करने की अहमियत पर विशेष जोर दिया.

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न श्रेणियों में 75 परियोजनाओं को सम्मानित किया गया. पुरस्कारों के पहले सेट का वितरण करते हुए, पीयूष गुप्ता ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह आयोजन टाटा स्टील के गुणवत्ता आंदोलन का अहम हिस्सा है, जिसमें विभिन्न उत्कृष्टता परियोजनाओं के माध्यम से समस्याओं की पहचान, समाधान और अंत में उनके योगदान को मान्यता दी जाती है. वित्तीय वर्ष 24 के लिए, वैल्यू चेन में 33 इंपैक्ट सेंटर्स के लिए शिखर आईसी मूल्यांकन किये गये. इस अवसर पर मुख्य अतिथि टीवी नरेंद्रन, के साथ पीयूष गुप्ता और जूरी सदस्य वीपी एचआरएम अत्रयी सन्याल और वीपी रॉ मैटेरियल डीबी सुंदरा रामम ने ऐज कास्ट पुस्तक के 7वें संस्करण का विमोचन किया.

इस संस्करण में वित्तीय वर्ष 24 के सबसे उत्कृष्ट सुधार संबंधी मामलों को प्रस्तुत किया गया. श्री नरेंद्रन ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई दी और टाटा स्टील की गुणवत्ता यात्रा से जुड़े विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों, अधिग्रहित कंपनियों, विलय हो चुके संस्थाओं और युवा पीढ़ी में, जो जेआरडी क्यूवी यात्रा या डेमिंग अवार्ड जर्नी जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं से अनजान हैं, में एक मजबूत और निरंतर टीक्यूएम संस्कृति के निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया. एपेक्स टीक्यूएम अवार्ड्स नाइट 2024 में ‘क्वेस्ट फॉर एक्सीलेंस’ नामक एक क्विज़ और सांस्कृतिक प्रदर्शन भी आयोजित की गयी.

शीर्ष प्रदर्शन करने वाले श्रेष्ठ इंपैक्ट सेंटर्स
पहला स्थान : रॉ मेटेरियल वैल्यू ऑप्टिमाइजेशन (ओएमक्यू)
प्रथम उपविजेता : हॉट मेटल वैल्यू मैक्सीमाइजेशन (टाटा स्टील जमशेदपुर)
द्वितीय उपविजेता: रिलायबिलिटी एंड शेयर्ड सर्विसेज (टाटा स्टील मेरामंडली)
वित्तीय वर्ष 24 के लिए, नॉलेज मैनेजमेंट असेस्मेंट्स सभी डिवीजन्स के तहत 78 यूनिट्स के लिए किये गये, जिसमें शीर्ष 26 यूनिट्स ने एपेक्स असेसमेंट के लिए अर्हता प्राप्त की. शीर्ष प्रदर्शन करने वाले थे.
श्रेष्ठ के एम डिवीज़न : मैकेनिकल मेंटेनेंस टीम, वन शेयर्ड सर्विसेज
प्रथम रनर अप : सेफ्टी टीम, सेफ्टी, हेल्थ एंड सस्टेनेबिलिटी
द्वितीय रनर अप : लॉन्ग प्रोडक्ट रोलिंग टीम, लॉन्ग प्रोडक्ट्स डिवीज़न

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now