Ghatshila. संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में रविवार को एनसीसी दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि 220 फील्ड रेजीमेंट कर्माडिंग ऑफिसर कर्नल मानस कुंडू , विशिष्ट अतिथि डॉ मेघा, सह सचिव शिवकुमार देवड़ा, विद्यालय प्रशासिका शोभा गनेरीवाल, प्रबंधक सह एनसीसी ऑफिसर डॉ प्रसेनजीत कर्मकार, प्राचार्या नीलकमल सिन्हा, एसएमसी मेंबर निर्मल झुनझुनवाला, सूबेदार विजय और हवलदार अनिल उपस्थित थे. प्राचार्या ने मुख्य और विशिष्ट अतिथि तथा अभिभावकों का स्वागत किया. एनसीसी लांस कॉरपोरल रुद्र क्षेत्री ने मार्च पास्ट किया.
मुख्य अतिथि ने एनसीसी ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. विद्यार्थियों ने एनसीसी गीत गाया. एनसीसी कैडेट श्रुति रॉय ने अनुभव को साझा किया. बच्चों ने गीत और नृत्य प्रस्तुत किया. कैडेट सोहन हांसदा ने बांसुरी वादन की प्रस्तुति दी. कैडेट अनुष्का महतो ने देशभक्ति कविता प्रस्तुत की. मुख्य अतिथि कर्नल मानस कुंडू ने प्रबंधक, अभिभावकों और बच्चों को बधाइयां दी. उन्होंने एनसीसी और देश सेवा से संबंधित बातों को साझा किया. 13 एनसीसी कैडेट्स को अलग अलग क्षेत्रों में योगदान के लिए स्वर्ण पदक, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह दिया. सत्र 2023-24 के 34 एनसीसी कैडेट्स को ए सर्टिफिकेट मिला. अतिथियों को शॉल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.