FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur School of Art: जमशेदपुर स्कूल ऑफ आर्ट के मंच पर संगीत की धुन के साथ कैनवास पर उकेरी रतन टाटा की तस्वीर

Jamshedpur.कदमा गणेश मैदान के समीप जमशेदपुर स्कूल ऑफ आर्ट के 78 वां वार्षिक अनुष्ठान का का शुभारंभ रविवार की सुबह नौ बजे हुआ. इसमें जमशेदपुर स्कूल ऑफ आर्ट में हो वाले आर्ट, म्यूजिक क्लासेस के स्टूडेंस ने भाग लिया. यहां पहली बार संगीत और चित्रकला की युगलबंदी देखने को मिली. पेंटिंग आर्टिस्ट इसी धुन के साथ कैनवास पर अपनी कल्पना को उकेरा. कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत शाम में युगलबंदी के साथ हुई. शाम में आयोजित युगलबंदी में महान उद्योगपति रतन टाटा को बहुत ही अलग अंदाज में श्रद्धांजलि दी गयी.

युगलबंदी के मंच बी. शंकर ने रतन टाटा की स्मृति में चिट्ठी न कोई संदेश…गीत गाया. इसी गीत के साथ-साथ कैनवास पर मात्र छह मिनट में आर्टिस्ट कृष्मा शरण महतो ने उनकी पेंटिंग बनायी. साथ ही इस कार्यक्रम में पिछले वर्ष हुए प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील वीपी सीएस चाणक्य चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर स्कूल ऑफ आर्ट के सचिव रंजन सिंह शामिल रहे. अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया.

इसके पहले सभी ने कार्यक्रम स्थल में लगे रतन टाटा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्य अतिथि चाणक्य चौधरी ने युगलबंदी की प्रस्तुति की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी होनी चाहिए. जमशेदपुर स्कूल ऑफ आर्ट के द्वारा वर्ष 27 अक्टूबर को हुए चित्राकंन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. करीब 476 प्रतिभागी इसमें शामिल हुए थे. वहीं सत्र 2023-24 के वार्षिक एग्जाम में रैंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now