Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Tata Steel Field Mentenance: टाटा स्टील के फील्ड मेंटेनेंस विभाग में मैनपावर तय, रीऑर्गेनाइजेशन को लेकर हुआ समझौता, जानें क्या पड़ेगा असर, क्या हुआ समझौता?

Jamshedpur. टाटा स्टील के फील्ड मेंटेनेंस विभाग के रीऑर्गेनाइजेशन को लेकर सोमवार को समझौते पर हस्ताक्षर किया गया. इसमें मैनपावर को नए सिरे से तय किया गया है. समझौता के तहत करीब 50 फीसदी कर्मचारियों को लाभ होगा. समझौता के तहत कर्मचारियों की संख्या 334 से घटाकर 249 कर दिया जायेगा. लेकिन कर्मचारी सरप्लस नहीं होंगे. रिटायरमेंट के बाद वहां के कर्मचारियों की कुल संख्या खुद घट जायेगी. वहां ब्लॉक 3 में 120 कर्मचारी है, जिसको बढ़ाकर 160 कर दिया गया है. 40 पोस्ट ग्रुप 3 का बढ़ा है. ब्लॉक 4 में 20 कर्मचारी का पोस्ट है. वहां पहले की तरह ही रहेगा. ब्लॉक 2 में 69 कर्मचारी का पोस्ट है. वहीं, ब्लॉक 1 में 13 कर्मचारी है. ब्लॉक 1 में जो कर्मचारी है, उनको ट्रेनिंग देकर अपग्रेड करने का फैसला लिया गया है.

समझौते पर इन्होंने किया हस्ताक्षर

समझौते पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट शेयर्ड सर्विसेज प्रबल सेन, चीफ एचआरएम मुकेश अग्रवाल विनीता प्रकाश, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नू, महामंत्री सतीश सिंह ने हस्ताक्षर किया. समझौता पर हस्ताक्षर करने वालों में कमेटी मेंबर शैलेंद्र कुमार ल, बीवी प्रधान, राकेश सिंह, शुभम सिंह और राजेश कुमार भी शामिल थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now