Jamshedpur. एनटीए की ओर से जेइइ मेंस 2025 के आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. आवेदन के क्रम में विद्यार्थियों से हुई त्रुटियों को एनटीए सुधारने का मौका देगा. एजेंसी ने इसके लिए सूची जारी की है. 26 से 27 नवंबर की रात 11:50 बजे तक विद्यार्थी आवेदन में हुई त्रुटियों को करेक्शन विंडो के जरिये सुधार सकेंगे. संभावित त्रुटियों में विद्यार्थियों को अपने नाम, माता व पिता के नाम में से किसी एक को सुधारने का मौका मिलेगा. जबकि, विद्यार्थी अपने मोबाइल नंबर, इ-मेल एड्रेस, स्थायी पता, इमेरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर और फोटोग्राफ में बदलाव नहीं कर सकेंगे. विद्यार्थी को अपने 10वीं, 12वीं और पैन कार्ड नंबर, एग्जाम सिटी के चयन और परीक्षा के माध्यम में बदलाव करने का मौका दिया जायेगा. इसके अलावा जन्म तिथि, लिंग, कैटेगरी, दिव्यांग हैं तो प्रमाण पत्र व अभ्यर्थी अपने हस्ताक्षर में संभावित बदलाव कर सकेंगे. साथ ही विद्यार्थी अगर एक से अधिक पेपर में शामिल होना चाहते हैं, तो इसमें भी बदलाव कर नये पेपर को जोड़ सकेंगे.
JEE Mains: जेइइ मेंस 2025 के आवेदन में आज से सुधार का मौका, एनटीए ने बदलाव की जानेवाली जानकारियों की सूची जारी की, जानें किन त्रुटियों को सुधारने का मिलेगा अवसर
Related tags :