Saraikela.सरायकेला-खरसावां जिले के जिला परिषद के 12 सदस्यों ने उपाध्यक्ष मधुश्री महतो की कर्यशैली से नाराज होकर उनके विरुद्ध अविश्वास जताया है. उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए उपायुक्त व उप विकास आयुक्त से मुलाकात की और नए सिरे से उपाध्यक्ष के चुनाव कराने की मांग की. उन्होंने इ संबंध में ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से जिप सदस्यों ने बताया कि काफी उम्मीद के साथ मधुश्री महतो को उपाध्यक्ष के लिए समर्थन देकर उनका चयन किया था, परंतु उनकी ओर से क्षेत्र के विकास कार्य के लिए कोई सहयोग नहीं मिला. उनकी कार्यशैली से सभी सदस्य नाराज हैं, इसलिए अपना समर्थन वापस ले रहे हैं.
वहीं जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने कहा कि मधुश्री महतो को उपाध्यक्ष पद से मुक्त कराकर दूसरे किसी सदस्य को उपाध्यक्ष पद पर नियम अनुसार चयन किया जाए. शंभू मंडल ने कहा कि जिले में कुल 17 सदस्य निर्वाचित हैं. एक अध्यक्ष व एक उपाध्यक्ष का चयन किया गया है तथा ढाई साल से क्षेत्र की जनता के लिए कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष मधुश्री महतो अपने क्षेत्र में भ्रमण नहीं करती हैं, केवल उद्घाटन और शिलान्यास में ही शामिल होती हैं.