Jharkhand NewsSlider

Hemant Sarkar 2.0: शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा व्यवस्था सख्त, पांच एसपी, 30 डीएसपी सहित दो हजार अतिरिक्त फोर्स की रहेगी तैनाती

Ranchi. 28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में राज्य की नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को लेकर मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें शपथ ग्रहण समारोह में काफी संख्या में विशिष्ट व अतिविशिष्ट व्यक्तियों के आने की संभावना के अलावा रांची सहित दूसरे जिलों से भी समर्थकों के आगमन को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

उक्त परिप्रेक्ष्य में सुरक्षा, विधि-व्यवस्था संधारण व सुगम यातायात व्यवस्था के मद्देनजर पांच एसपी, 30 डीएसपी, 65 इंस्पेक्टर, एएसआइ से लेकर दारोगा तक 350 अफसर व अतिरिक्त दो हजार फोर्स की तैनाती की गयी है. इसके अतिरिक्त एसटीएफ व एटीएस की टीम के अलावा रैप की चार टीम को भी लगाया गया है. जबकि सुगम यातायात व्यवस्था के लिए प्रशिक्षित 100 ट्रैफिक पुलिसकर्मी की भी तैनाती की गयी है. बैठक में रांची प्रक्षेत्र के आइजी अखिलेश झा, आइजी अभियान एवी होमकर, आइजी विशेष शाखा प्रभात कुमार, रांची रेंज डीआइजी अनूप बिरथरे, ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now